Kanwas News/कनवास. क्षेत्र के दरा स्टेशन में स्थित एक घर मे घुसकर बैठा साढ़े 4 फिट लम्बा कोबरा सांप का रेस्क्यू कर मुकंदरा में छोड़ा। वन्यजीव व पर्यावरण प्रेमी ललित बौरासी ने बताया की दरा स्टेशन पर एक घर मे सांप घुस जाने से घर परिवार के लोगो मे डर का माहौल बन गया। इसकी सूचना भंवरसिंह ने दी। इस मोके पर पहुँचे ललित ने देखा तो एक कोबरा प्रजाति का सांप करीब साढ़े 4 फिट लंबा घर के अंदर गोदरेज अलमारी के पीछे छिपकर बैठा हुआ था। जिसे बिना समय गवाये रेस्क्यू कर मुकंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के वनरक्षक बंसीलाल की मौजूदगी में मुकंदरा में रिलीज कर दिया गया। रेस्क्यू करने के बाद घर परिवार के लोगो ने राहत की सांस ली।

“बारिश का मौसम शुरू हो चुका है, ऐसे में सांप व रेप्टाइलस बिलो से बाहर निकलने लगे है आप इन्हें मारे नही तथा इन्हें बचाने में हमारा सहयोग करें” :ललित बौरासी वन्यजीव व पर्यावरण प्रेमी।