Kanwas News/कनवास. क्षेत्र के मदारिया गांव में पारदी गिरोह के एक दर्जन से अधिक लोगों के आने की सूचना पर ग्रामीणों ने उन पर पत्थरों की बारिश की। इस पर गिरोह के सदस्य वहां से भाग गए। ग्रामीणों ने बताया कि रात्रि को गांव के दो युवक नरोत्तम गुर्जर,मनोज नायक खेत पर ज्वार की रखवाली के लिए सो रहे थे कि अचानक नींद खुलने पर देखा तो खेतों में करीब एक दर्जन से अधिक लोग हाथों में मोबाइल की टॉर्च जलाकर गांव की तरफ आ रहे थे। उसी वक्त युवक ने गांव वालों को फ़ोन पर सूचना कर सतर्क किया। कहा की खेतों के रास्ते से होकर पारदी गिरोह के एक दर्जन करीब लोग जल्दी गांव की तरफ आ रहे हैं। ऐसे में गांव के लोग देर रात्रि को अपनी छतों पर पत्थर एकत्रित कर बैठ गए। जैसे ही चोर गांव में प्रवेश करने लगे तो श्वान जोर-जोर से भोंकने एवं उनकी तरफ दौड़ने लगे तो चोरों श्वानों पर फ इससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई और सभी ग्रामवासियों द्वारा चोरों की तरफ पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इससे चोर फरार हो गए। साथ ही ग्रामवासियों द्वारा 112 नंबर पर गश्त कर रही पुलिस को सूचना देकर अवगत कराया। इस पर तुरंत 112 पुलिस गाड़ी गांव पहुंची और ग्रामीणों के साथ करीब एक दो घंटे तक बैठे रहे। ग्रामीणों ने बताया कि पारदी चोर गिरोह के सदस्यों पर श्वानों के भौंकने पर दहशत फैलाने के लिए दो फायर भी किए। ग्रामीणों के एक जुट होने एवं सतर्क रहने से जान माल का तथा बड़ा हादसा होने से टल गया।