Kanwas News/कनवास. थाना क्षेत्र के हिंगोनिया बाछीहेड़ा गांव के बीच स्थित एक खेत में 50फिट गहरे कुएं में लावारिश पड़ी मिली एक मोटर साइकिल। ग्रामीणों ने कनवास थाने को सूचना दी जिस पर हेड कांस्टेबल रमेश मौके पर पहुंचे और युवकों की सहायता से बाइक रस्सियों से बांधकर बहार निकाला। किसान रामभरोस मेघवाल अपने खेत में धान के बीज को तैयार करने के लिए कुएं में लगी ट्यूबवेल से खेत में धान के बीज को पानी दे रहा था कि मोटर बंद होने पर कुएं पर जाकर देखा तो 50 फीट गहराई में एक मोटर साइकिल नजर आई तो देखकर चकित हो गया और गांव वालो को सूचना देकर अवगत करवाया। बाइक को पुलिस थाने में लेकर आए। ग्रामीणों का कहना है की दो तीन वर्ष पूर्व यहां खेत पर बैरवा समाज का शादी समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ था। शादी समारोह के दौरान एक युवक की मोटर साइकिल गायब होने की चर्चा हुई थी। जिसकी प्राथमिकी कनवास पुलिस थाना में भी दर्ज करवाई थी।