Saturday, April 19, 2025
Home Blog Page 32

कनवास के बजार में चाईनीज मांझा दिखा,तहसीलदार ने निरक्षण के दौरान किये 10 रोल नष्ट

कनवास. कनवास कस्बे में मकर संक्रांति पर्व को लेकर चाईनीज मांझे की रोकथाम के लिए कस्बे में तहसीलदार ने निरीक्षण किया। कनवास उपखंड अधिकारी दिव्यराज सिंह चूण्डावत के द्वारा तहसीलदार कनवास को चाईनिज माझे की बिक्री की रोकथाम हेतु औचक निरीक्षण हेतु निर्देशित किया गया। मंगलवार को तहसीलदार हरिनारायण सोनी व नायब तहसीलदार फरीद मोहम्मद द्वारा कस्बे के मुख्य बाजार सहित दुकानों पर औचक निरीक्षण किया गया। वहीं मौके पर दुकानो से 10 चाईनिज माझें की चकरी को जब्त कर नष्ट करने के साथ हिदायत दी गई। वहीं अगर किसी भी दुकान से चाईनीज माझो की बिक्री होती है तो उस दुकानदार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। आम लोगो से भी अपील करते हुए कहा हे कि पूरे उत्साह और उमंग के साथ मकर संक्रांति का पर्व मनाए लेकिन ऐसे जानलेवा चाईनीज मांझो का इस्तेमाल और खरीदारी बिल्कुल भी ना करे। तहसीलदार हरिनारायण सोनी ने बताया कि मकर संक्रांति का पर्व हर साल 14 व 15 जनवरी को पतंगबाजी के दौरान चाईनीज मांझे से अनेक लोगो के घायल होने की सूचना आती है। इसके अलावा कभी-कभी चाइनीज मांझा पक्षियों के साथ-साथ आम लोगो के लिए भी जानलेवा साबित होता है।

रामभक्त बांट रहे घर-घर जाकर श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण

सांगोद। क्षेत्र के खजूरी ओदपुर गाँव में श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के लिए राम भक्त घर-घर जाकर निमंत्रण पत्र बांट रहे हैं। कुलदीप नागर खजूरी ने बताया कि अयोध्या से आए पीले चावल, मंदिर का चित्र व निमंत्रण पत्रक प्रत्येक हिंदू परिवार में देकर आमंत्रित किया। खजूरी ओदपुर गाँव में 22 जनवरी को हनुमान जी के मंदिर पर रामायण, महासुंदरकाण्ड व प्रसाद का वितरण किया जाएगा। 22 जनवरी को दीपावली की तरह दीपक जलाने, पटाखे फोड़ने व आसपास के मंदिर पर 11 बजे से 2 बजे तक पूजा अर्चना करने के लिए आह्वान कर रहे हैं। अवसर पर आरएसएस मंडल कार्यवाहक श्रीराम नागर, शिवराज गोड़, कुलदीप नागर खजूरी, रामनिवास सेन, लोकेश गुर्जर, राहुल चौबदार, तुषार चौबदार, गोलू गुर्जर, अजय गुर्जर, हिमांशु गुर्जर आदि ने घर-घर जाकर निमंत्रण पत्र बांटे गए।

कनवास में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन

कनवास. कस्बे में भागवत कथा में सातवें दिवस चरित्र प्रसंग के साथ पूर्णाहुति हुई। कथा के मुख्य जजमान मधुसूदन सोनी, कौशल सोनी ने बताया कि कथा में कथा वाचक पंडित रवि गौतम कंदाफल वाले ने सुदामा के चरित्र का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि माया ससुराल हैं व कथा पीहर है। आसपास के गांवों से लोग हजारों की संख्या में चारपहिया वाहन व ट्रैक्टर ट्राली से पहुंचने पर पांडाल खचाखच भर गया। पांडाल भर जाने पर लोग बाहर से कथा सुनते रहे। आरती होने के बाद रोड़ पर जाम लग गया। वहीं पूर्णाहुति में श्रद्धालुओ ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।

बपावर में 11जनवरी को आ सकते है मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

कोटा(सांगोद). क्षेत्र के बपावर में 11जनवरी को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आ सकते है। मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर रविवार शाम को प्रशासनीक अधिकारियों ने पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 11जनवरी को बपावर आते है तो 9जनवरी को होने वाला प्रस्तावित शिविर 11जनवरी को आयोजित किया जायेगा। सीएम के संभावित दौरे को देखते हुए रविवार शाम को अतिरिक्त जिला कलक्टर राजकुमार,उपखंड अधिकारी दिव्यराज सिंह,विकास अधिकारी मजहर इमान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। वहीं हेलीपेड सहित संभावित सभा स्थल का जायजा लिया।

कनवास उपखंड क्षेत्र को मिला अधिकारी, ओम प्रकाश मीणा होंगे एसडीएम

कनवास. कनवास उपखंड अधिकारी के रिक्त पद पर ओम प्रकाश मीणा होंगे नये एसडीएम। अलवर जिले के राजगढ़ में एसडीएम के पद पर सेवाएं दे रहे थे,कल RAS अधिकारियों का स्थानांतरण करते हुए ओम प्रकाश मीणा को अलवर के राजगढ़ उपखंड से कनवास उपखंड कार्यलय पर कहीं दिनों से रिक्त पद पर चल रहे थे। जिसमे कनवास उपखंड अधिकारी का पद ओम प्रकाश मीणा संभालेंगे।

दरा स्टेशन पर राम प्रतिष्ठा को लेकर बैठक आयोजित हुई

कनवास. क्षेत्र के दरा स्टेशन पर 22 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर किए जाने वाले विभिन्न आयोजन के संबंध में बैठक का आयोजन शीतला माता मंदिर पर किया गया। सभी राम भक्त शामिल हुए,आगामी होने वाले राम प्रतिष्ठा के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम की आगामी योजना बनाई। जिसमे दो दिन पहले कस्बे के सभी मंदिरो मे राम धुन और सुन्दर कांड, भजन होंगे। वहीं कस्बे मे बड़ा जुलुस निकाला जायेगा और कार सेवक का सम्मान किया जायेगा। भामाशाहों ने बड़ चढ़कर लिया हिस्सा वहीं सभी राम भक्तो को अपनी अपनी जिम्मेदारी सौंपी गई।