(बीएम राठौर).
Kanwas News/सांगोद. क्षेत्रीय विधायक व ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर नगर पालिका में 4 करोड़ से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। ऊर्जा मंत्री के विशेषाधिकारी राजेंद्र नागर ने बताया कि एक करोड़ की लागत से नगर पालिका क्षेत्र सांगोद में बनने वाली विभिन्न सड़कों का शिलान्यास करेंगे। वहीं 2.76 करोड़ की लागत से बनने वाले नालों के निर्माण का शिलान्यास भी करेंगे। ऊर्जा मंत्री नागर के द्वारा 56.70 लाख की लागत से निर्मित मेन रोड से खराड़ा के हनुमान मंदिर तक सीसी सड़क निर्माण का लोकार्पण भी किया जाएगा। इस दौरान ऊर्जा मंत्री सांगोद नगर पालिका में आमजन से जुड़ी समस्याओं के समाधान को लेकर जनसुनवाई भी करेंगे। जिसमें अधिकारी, कर्मचारी जन प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।