रवि राठौर/कनवास. कस्बे में तहसील स्तर पर ब्लॉक कांग्रेस कमिटी की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव पर चर्चा को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने की। वहीं ब्लॉक अध्यक्ष पूजा सिंह,लोकेश गुंजल,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कुशालपाल सिंह सहित सभी मंडल अध्यक्ष,इकाई अध्यक्ष एवं बूथ अध्यक्ष मोजूद रहे। बैठक मैं आगामी चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा की गई। कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र मैं प्रचार की जिम्मेदारी दी गई। साथ ही घर घर जाकर कांग्रेस की घोषणाओं को जनता तक पहुंचाने और कोटा बूंदी लोकसभा प्रत्याशी प्रह्लाद गुंजल के पक्ष मैं मतदान करने की अपील करने को कहा गया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष विकास तिवारी,सत्य प्रकाश गौतम,दौलत राम गोचर,इकाई अध्यक्ष महावीर पारेता,सूरज मल मेहरा(धुलेट),हिम्मत सिंह,पूर्व इकाई अध्यक्ष नरेंद्र सोनी,पूर्व जिला परिषद सदस्य कमल,पूर्व सरपंच रामप्रसाद,बद्री लाल,बसंत गुर्जर,प्रभुलाल सुमन,रइस सिद्दकी,कांग्रेस प्रवक्ता नितिन मिश्रा,एडवोकेट महेश,फाबूदान रायका,तुलसीराम,पुखराज, अब्दुल शुकुर कुरेशी,अब्दुल वाहिद पठान सहित कहीं कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।