Kanwas News/कनवास. कस्बे की टीम जीवनदाता कनवास की पहल पर सामाजिक सरोकारों की श्रृंखला के तहत रक्तदान के क्षेत्र मे घर घर रक्तदाता हर घर रक्तदाता अभियान चलाकर लोगों को प्रेरित करने पर कनवास के समाजसेवी रक्तवीर पवन जैन को मध्यप्रदेश में रक्तदान सेवा ग्रुप व आल इन्डिया ब्लड मोटीवेटर्स ईटारसी के द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि दर्शनसिंह सांसद नर्मदापुरम नर्सिगपुर लोकसभा क्षेत्र व विशिष्ट अतिथि पुर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा मध्यप्रदेश सरकार ने प्राचीन काल से चली आ रही दान का महत्व बताकर ऐसे ही युवा पीढ़ी को सामाजिक जीवन से जुडे रहने का आह्वान किया।