KanwasNews/कनवास. कस्बे में अरु नदी के समीप स्थित दत्तात्रेय साधना आश्रम पर संस्था द्वारा मंदिर पर गुरु गोवर्धनलाल जी महाराज की 32वीं पुण्यतिथि का आयोजन संपन्न हुआ। दो दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिवस में रूद्राभिषेक,महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन,संध्या आरती व रात्रि में गोवा शिवगांव से पधारे गुरू सी,एस बाल नाडकर्णी व नामदेव जी की अम्रत वाणी से दत्तात्रेय भगवान की कथा का आयोजन हुआ। दूसरे दिवस में अभिषेक गुरु चरण पुजन व आरती के पश्चात कनवास नगर भ्रमण कीर्तन व गुरु गोवर्धनलाल जी महाराज की झांकी का नगर भ्रमण आयोजन हुआ, भ्रमण के दौरान कनवास में जगह जगह स्वागत किया गया।इस अवसर पर हरिशंकर नागर,अजय शर्मा, गिरिराज सेन, बजरंग लाल मेहरा, उमेश सोनी, भंवर सिंह शेखावत, रामगोपाल मालव, नवीन राठौर, धनराज कारपेंटर , प्रभुलाल, अश्वनी जांगिड़, समस्त गुरु भाई अलग अलग गांवों से पधारे सैकडो गुरु भक्तों ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर प्रसादी प्राप्त किया।