Kanwas News/कनवास. क्षेत्र में नवसृजित पंचायत नयागांव को बनाने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि नवसृजित पंचायत नयागांव का विरोध किया और नालोदी को पंचायत बनाने की मांग की। वहीं बताया कि नालोदी गांव में 11 गांव शामिल हैं जबकि नयागांव में मात्र एक ही गांव शामिल है। नालोदी के सभी गांवों को मिलाकर 2 हजार पचास मतों की संख्या है और नयागांव की मात्र 8 सौ मतों की संख्या है। ग्रामीणों ने कहा कि नयागांव को ग्राम पंचायत बनाई जाती है तो नालोदी के ग्रामवासी चुनाव व पंचायत का बहिष्कार करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वालों में हेमराज प्रजापति, भोजराज, अखराज रायका, रामकरण गुर्जर, विजयसिंह चौहान, गंगा बिशन भील, प्रहलाद, दुर्गेश, धनराज, गोपाल, मोहनलाल, रामकिशन, जोधाराज, कन्हैयालाल आदि ग्रामीण शामिल रहे।