कनवास. थाना क्षेत्र के दरा स्टेशन में शुक्रवार देर रात क्रॉसिंग के चलते ट्रक अनियंत्रित हो गया। ट्रक तेज रफ्तार से होने के कारण कार को टक्कर मार दी। एक्सीडेंट में एक मारुति वैन और एक बाइक भी चपेट में आई। हादसे के दौरान कार में 4 लोग सवार थे। जिसमें से कार सवार एक युवक को गम्भीर चोट आई है। वहीं कार सवार बाकी लोगो को मामूली चोटें आई है। गंभीर घायल युवक को कोटा रेफर किया गया। एक्सीडेंट में कार सहित मारुति वैन और खड़ी बाइक क्षतिग्रस्त हुई है। जानकारी के अनुसार देर रात्रि करीब 11बजे कोटा की ओर से एक तेज रफ्तार ट्रक झालावाड़ की ओर जा रहा था। इसी दौरान दरा स्टेशन पेट्रोल पंप के सामने से कार ड्राइवर ने अपनी कार को अचानक से झालावाड़ की ओर से सड़क पर कोटा की और घुमा दिया। अचानक सामने से आई कार के कारण ट्रक ड्राइवर अपना संतुलन खो बैठा। जिसके चलते तेज स्पीड में ट्रक कार से जा टकराया। ट्रक इतनी जबरदस्त थी की ट्रक की टक्कर से कार गिसते हुए सड़क किनारे खड़ी एक मारुति वैन और एक बाइक को अपनी चपेट में लिया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिन्होंने पुलिस को सूचना दी वहीं पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया। प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है की दुर्घटनाग्रस्त कार में 8लाइन ठेकेदार और कर्मचारी सवार थे। जिन्होंने सड़क पर ध्यान नहीं देते हुए कार को सड़क पर घुमा दिया, ऐसे में हादसा हो गया फिलहाल पुलिस ने ट्रक जप्त कर लिया वहीं मामले की जांच में जुट गई।